जयपुर. कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की अपनी टीम में 2 नए प्रवक्ता नियुक्ति किये है. राजस्थान के मोहन प्रकाश और शमा मोहम्मद को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है. ऐसे में जयपुर आवास पर मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर उनके शुभचिंतक और कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे.
वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि, में पूरी कोशिश करूंगा कि इस नई भूमिका में उनके विश्वास पर खरा उतरू. साथ ही देश के अंदर जो आज हालात बने हुए है उसमें जो भी वो अपना योगदान कर सकते है पार्टी में वो करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के नेताओ में आपसी खींचतान पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये झगड़ा उन ताकतों की है जो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है और जो तस्वीर सामने दिखाई पड़ रही है उसकी पीठ के पीछे छिपकर केंद्र सरकार ये लड़ाई लड़ रही है.