राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहन प्रकाश ने शीर्ष नेताओं का जताया आभार - rajsathan political news

जयपुर कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की अपनी टीम में 2 नए प्रवक्ता नियुक्ति किये है. राजस्थान के मोहन प्रकाश और शमा मोहम्मद को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है. ऐसे में जयपुर आवास पर मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर उनके शुभचिंतक और कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे.

etv bharat hindi news, rajsathan political news
मोहन प्रकाश कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता

By

Published : Jul 25, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की अपनी टीम में 2 नए प्रवक्ता नियुक्ति किये है. राजस्थान के मोहन प्रकाश और शमा मोहम्मद को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है. ऐसे में जयपुर आवास पर मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर उनके शुभचिंतक और कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे.

मोहन प्रकाश कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता

वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि, में पूरी कोशिश करूंगा कि इस नई भूमिका में उनके विश्वास पर खरा उतरू. साथ ही देश के अंदर जो आज हालात बने हुए है उसमें जो भी वो अपना योगदान कर सकते है पार्टी में वो करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के नेताओ में आपसी खींचतान पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये झगड़ा उन ताकतों की है जो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है और जो तस्वीर सामने दिखाई पड़ रही है उसकी पीठ के पीछे छिपकर केंद्र सरकार ये लड़ाई लड़ रही है.

पढ़ेंःराज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल का Tweet, 27 जुलाई को कांग्रेस करेगी देश के राजभवनों का घेराव

उन्होंने कहा कि, राजभवन और राज्य सरकार के बीच का मसला सिर्फ दो दिन पहले आया है जबकि उससे पहले से मोदी सरकार और बीजेपी इस लड़ाई को लड़ रही है. आपको बता दे कि, मोहन प्रकाश धौलपुर के राजाखेड़ा से विधायक भी रह चुके है. वही 2003 व 2008 में पीसीसी मुख्य प्रवक्ता की भी इन्होंने भूमिका निभाई है. मोहन प्रकाश बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी रहे है. ऐसे में उनको तब राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली है जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट और पार्टी में अंदरूनी कलह खुल कर सामने आ गई है. जिसको संभाला उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details