जयपुर.राजस्थान में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जहां एक ओर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार को राजभवन में धरना दिया. वहीं शनिवार शाम 5 बजे फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई और नया प्रस्ताव बनाकर राजभवन भेजने की तैयारी कर ली गई है. यह प्रस्ताव अब राजभवन भेजा जाएगा.
इसमें खास बात यह रही कि मंत्री परिषद की यह बैठक महज पांच मिनट चली और विधानसभा सत्र आहूत करने का संशोधित प्रस्ताव का मंत्री परिषद से अनुमोदन करवा लिया गया. इससे पहले शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक से जो बातें निकल कर आ रही हैं, उससे कहीं ना कहीं यह साफ हो रहा है कि सरकार को यह अंदेशा हो गया है कि राज्यपाल भले ही विधानसभा सत्र आहूत करें. लेकिन इसके लिए वह 14 या 21 दिन के कम से कम समय में विधानसभा सत्र बुलाने की बात कर सकते हैं.