जयपुर.प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करने के बाद विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि माकन से उन्होंने अकेले में काफी देर तक मुलाकात की. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा कि मन की बात अलग करनी है और ना ही उन्होंने कहा कि अकेले में मिलो. लेकिन जब वो पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के चैंबर में गए तब वो वहां से निकलकर बाहर आ गए.
माकन से विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने की मुलाकात उन्होंने कहा कि, अजय माकन को प्रभारी बनाकर भेजा गया है, ऐसे में वो जो चाहते हैं यहां की जानकारी उन्हें निश्चित रूप से देंगे. जो प्रभारी होता है वो नीचे की बात ऊपर तक और ऊपर की बात नीचे तक समस्याओं का निस्तारण करने में मदद करता है. वो काफी सक्षम व्यक्ति है. ऐसे में निश्चित रूप से कुछ अच्छा ही करेंगे.
यह भी पढ़ेंःसेना भर्ती रैली नागौर में ही करवाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद हनुमान बेनीवाल
साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्हें प्रदेश के कार्यकर्ता को अहमियत देकर कांग्रेस को खड़ा करना चाहिए. सब लोगों को मिलजुलकर काम करना चाहिए. कोरोना की वजह से जिन परिस्थितियों में आर्थिक तंगी में सरकार रही है, अब तक लेकिन अब कुछ न कुछ विकास के काम तो हाथ में लेने होंगे. वहीं अपनी नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि, जो बात हमने प्रदेश प्रभारी से की है, वो हाईकमान तक पहुंच गई. ऐसे में हमारा काम पूरा हो गया अब हाईकमान जानें. ये कमेटी क्या करेगी और ये जाकर कब-क्या-कैसे रिपोर्ट देंगे, इसमें वो नहीं पड़ते. लेकिन निश्चित रूप से जो कुछ हो रहा है वो अच्छे के तौर पर हो रहा है.