राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में मचे सियासी घमासान को किस रूप में देखते हैं बाबूलाल नागर और रामलाल जाट? सुनिए इन्हीं की जुबानी.. - Rajasthan MLA purchase horse

विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच SOG की ओर से मुख्यमंत्री और निर्दलीय विधायकों समेत कुछ मंत्रियों दिए गए नोटिस के बाद विधायक रामलाल जाट ने कहा है कि, राजस्थान में अशोक गहलोत ही कांग्रेस हैं और कांग्रेसी ही अशोक गहलोत है.

Government of Rajasthan, राजस्थान सरकार
निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर और कांग्रेस विधायक रामलाल जाट

By

Published : Jul 12, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 4:55 PM IST

जयपुर.खरीद फरोख्त के आरोपों को लेकर राजस्थान में एक बार फिर सियासी भूचाल आया हुआ है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में हैं.

कांग्रेस विधायक रामलाल जाट

कहा यह भी जा रहा है कि सचिन पायलट नाराज हैं और उनके साथ कुछ विधायक भी हैं, लेकिन इसी बीच राजधानी जयपुर में SOG ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, निर्दलीय विधायकों और रमेश मीणा समेत कुछ मंत्रियों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है.

निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर

इस मामले पर निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि 3 विधायकों के नाम संदिग्ध हैं, ऐसे में सभी निर्दलीय विधायकों को नोटिस दिए गए हैं. उन्हें भी यह नोटिस मिला है और वह अपनी बात SOG को जाकर बता देंगे और यह अनुसंधान का विषय है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जारी किया गया नोटिस

पढ़ें-बड़ा फैसला: सियासी उठापटक के बीच राजस्थान के सभी बॉर्डर सील, राज्य से बाहर जाने के लिए पास जरूरी

इसके साथ ही निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि आगामी कुछ दिनों तक कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को जयपुर में रहने के लिए कहा गया है, ताकि कोई भी बात अगर मुख्यमंत्री को उनसे करनी हो तो वह तुरंत पहुंच सकें. वहीं, कांग्रेस की विधायक साफिया जुबेर ने कहा कि भाजपा तोड़फोड़ का प्रयास कर रही है, जो उनके लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन, वह इस प्रयास में कामयाब नहीं होंगे.

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को जारी किया गया नोटिस

इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सचिन पायलट को लेकर बातें उड़ाई जा रही है वह गलत है. सचिन पायलट हर शनिवार को अपने परिवार से मिलने दिल्ली जाते रहे हैं और अगर कुछ विधायक दिल्ली गए भी हैं, तो इसमें कोई नाराजगी जैसी बात नहीं है. वहीं, इसी बीच सभी मंत्रियों को रात 9 बजे फिर से मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है. जहां उनकी मुख्यमंत्री से फिर एक बार चर्चा होगी.

पढ़ें-बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...

वहीं, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाहर आए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राजस्थान में सभी विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में पूरी आस्था है और राजस्थान वह राज्य है, जहां अशोक गहलोत ही कांग्रेस हैं और कांग्रेसी अशोक गहलोत है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details