जयपुर.सावन के महीने में कावड़ यात्रा को लेकर विभिन्न तरह के नियम और पाबंदियां लगाने का मामला सुर्खियों में रहा था. वहीं अब भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने कावड़ यात्रा की तर्ज पर ही मोहर्रम में निकाले जाने वाले ताजियों के जुलूस पर भी कई तरह की पाबंदियां लगाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है. लाहोटी ने (MLA Ashok Lahoti wrote letter to CM gehlot) रविवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.
लाहोटी ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, कहा- कांवड़ यात्रा की तरह ताजिया जुलूस पर भी लगे कुछ पाबंदियां
भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर (MLA Ashok Lahoti wrote letter to CM gehlot) मांग की है कि जिस प्रकार कांवड़ यात्रा कुछ पाबंदियां लगाई गईं हैं वैसे ही मोहर्रम के ताजिया जुलूस पर भी लगाई जाएं.
लाहोटी ने अपने पत्र में 9 जुलाई को मोहर्रम ताजिया के साथ ढोल, नगाड़ा सहित निकाले जाने वाले जुलूस पर कुछ पाबंदियां (demand some restrictions on Tazia procession) लगाए जाने की मांग सरकार से की है. लाहोटी ने अपने पत्र में लिखा कि जो प्रतिबंध कावड़ यात्रा पर लगाए गए थे, उसी प्रकार के प्रतिबंध ताजिया जुलूस पर भी लगाए जाएं. ढोल-नगाड़ों की संख्या चार से छह की जाए और हथियारों के प्रदर्शन व ट्यूबलाइट फोड़ने आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाएं.
लाहोटी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि सांगानेर में 2 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा निकलने वाली थी. वह यात्रा सैकड़ों वर्षों से निकाली जाती रही थी. उसकी अनुमति भी जारी हो गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से पुजारी के परिवार पर दबाव बनाकर उसे रुकवा दिया गया था. शनिवार को हुई सीएलजी की मीटिंग में सांगानेर व्यापार महासंघ सहित कई समाज समुदाय के प्रतिनिधियों ने राखी के त्योहार के मद्देनजर सैकड़ों ढोल नगाड़ों के साथ ताजिया जुलूस मेन बाजार से निकलने पर कड़ा एतराज जताया था है. विधायक ने कहा कि महोदय कानून सबके लिए समान है. कृपा कर इसपर विचार कर बहुसंख्यक हिंदू समाज के साथ न्याय संगत निर्णय करें.