राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 2, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 1:17 PM IST

ETV Bharat / city

CRIME : जिस मशीन से डिपॉजिट होता है कैश, उसी से छेड़छाड़ कर निकाले 4.50 लाख रुपए, 16 दिन बाद बैंक को लगी भनक

एटीएम के बाद अब कैश डिपॉजिट मशीनें (Cash Deposit Matchine) भी शातिर बदमाशों के निशाने पर हैं. जयपुर (Jaipur) में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मशीन से छेड़छाड़ (tampered with the cash deposit machine) कर बदमाशों ने 4.50 लाख रुपए कैश निकाल लिया.

crime news jaipur
crime news jaipur

जयपुर.राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में बदमाशों ने एसबीआई बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन के साथ छेड़छाड़ कर 4.50 लाख रुपए निकाल लिए. ताज्जुब की बात यह है कि बैंक को भी इस वारदात के बारे में 16 दिन बाद भनक लगी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. इस पूरे प्रकरण को लेकर स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक के उप शाखा प्रबंधक नरेश कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि स्टेशन रोड स्थित एसबीआई ब्रांच में लगी कैश डिपॉजिट मशीन के साथ छेड़छाड़ कर कुछ बदमाशों ने 4.50 लाख रुपए निकाल लिए जबकि उनके खाते एसबीआई के ना होकर अन्य बैंक के थे. बदमाशों ने मशीन में छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की वारदात को अंजाम दिया. जब बैंक प्रशासन की तरफ से मशीन का रूटीन रिकॉन्सिलिएशन किया गया तब उन्हें इस ठगी के बारे में पता चला.

पढ़ेंः ACB की कार्रवाई, पटवारी 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यह पूरी वारदात 16 जून से 18 जून के बीच में घटित होना पाई गई है. जिस पर बैंक प्रशासन की ओर से पुलिस को 16 जून से लेकर 18 जून तक की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाई गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर प्रकरण की जांच में जुट गई है.

पढ़ें CRIME की ये खबरें भी:

पढ़ेंःकहीं आप शर्ट की इस जेब में मोबइल तो नहीं रखते, अगर हां तो ये खबर आपके लिए है

पढ़ेंःकरौलीः Bank Of Baroda में 3 लाख 26 हजार रुपए की लूट, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 2, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details