जयपुर.कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए गहलोत सरकार लगातार अलर्ट मोड पर बनी हुई है. इसको लेकर सीएम गहलोत ने वीसी के जरिए सभी जिला कलेक्टरों, सीएमएचओ और पीएमओ के साथ बैठक की.
देश की GDP बेहद कमजोर : चिकित्सा मंत्री वहीं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि, कोविड सेन्टर्स पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाएगी और कोरोना हेल्प डेस्क सुनिश्चित होगी. जहां-जहां कोरोना केसेस की संख्या बढ़ रही है, वहां नियंत्रण की सबसे ज्यादा तैयारी की गई है. वहीं राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही उन्होंने कहा कि, आरयूएचएस में 4 गुना शैय्याओं को हाईफ्लो ऑक्सीजन से युक्त किया जाएगा और 100 बेड का कोविड सेंटर भी बनाया जाएगा. साथ ही निम्स मेडिकल कॉलेज में 25 ऑक्सीजन युक्त बेड और 75 कोविड केयर बेड विकसित किए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकारी और निजी अस्पतालों को भी जरूरत देखते हुए अधिकृत किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंःपर्यटन को Corona की मार से बचाने के लिए नई पर्यटन नीति पर लगी मुहर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, राज्य में अब आईसीएमआर से दो और जिलों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की परमिशन मिली है, जिसके बाद अजमेर और भीलवाड़ा में अब प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत होगी. राज्य सरकार की सबसे बड़ी कोशिश है कि अन्य जिलों से मरीज रेफर न किए जाएं, बल्कि उसी जिले में उन्हें बेहतर इलाज मिले. राज्य में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर जो मजबूत हुआ है, उसका उपयोग करने की सरकार की कोशिश रहेगी. जो मरीज कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं, लेकिन अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, उनके लिए SMS अस्पताल में 40 बेड का वार्ड बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंःकैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों पर लगा विराम
वहीं राज्य के प्रशासनिक अमले को भी आम आदमी को जागरूक करने के लिए निर्देश भी दिए हैं. राज्य में 92 बिना लक्षण वाले मरीज हैं, ऐसे में रैंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार की सबसे बड़ी कोशिश यही है कि कोरोना महामारी में प्रदेश के लोग भविष्य में भी सुरक्षित रहें. वहीं लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि, देश की जीडीपी बेहद कमजोर है, इस समय लॉकडाउन संभव नहीं है. जबकि आर्थिक क्षेत्र में देश के हालात भयावह हैं. ऐसे में भारत सरकार को व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए.