जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन आंदोलन चला रखा है. जिसके तहत सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में मास्क वितरित कर रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन क्षेत्र में मास्क वितरण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की आवाज दबाने के आरोप पर बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया और उन्हें झूठ का जनरेटर बताया.
दरअसल, बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पत्रकारों की आवाज दबाने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण हैं. जिस कांग्रेस ने पत्रकारों, वकीलों, मजदूरों और किसानों को साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी. उस कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाकर बीजेपी पाप कर रही है. बीजेपी कोरोना संकट के समय में कहीं नजर नहीं आई. बीजेपी के सारे पदाधिकारी घर में छिपकर बैठे रहे. बीजेपी के नेता झूठ के जनरेटर हैं. ये झूठ बोलकर माहौल बिगाड़ने और दंगे-फसाद कराने की कोशिश करते हैं. संकटकाल में कांग्रेस सरकार ने 40 हजार का इंजेक्शन फ्री में लगाया था. 'कोई भूखा ना सोए' की मुहिम पर काम किया था. किसी की इलाज के अभाव में मौत न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया था. लेकिन बीजेपी सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सरकार की तारीफ करती है और पीछे से बुराई करती है.