जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्री महेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सासंद किरोड़ी लाल मीणा पर तंज (Minister Mahesh Joshi makes fun of Kirodi Lal Meena) कसा. उन्होंने मीणा के विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक दबाव की रणनीति करार दिया और इसे गलत बताया.
जोशी ने कहा किन नियमों के तहत जो किसी को मदद मिल सकती है उसे वह मदद मिलना चाहिए और सरकार देती भी है. जहां तक किरोड़ी लाल मीणा का सवाल है वह वरिष्ठ नेता है उन्हें इस तरह राजनीतिक दबाव नहीं बनाना चाहिए. जोशी ने रीट परीक्षा अनियमितता मामले में कहा कि एसओजी इसकी जांच कर रही है. सरकार ने भी इस मामले में एसओजी को फ्री हैंड दे रखा है, लेकिन भाजपा के नेता इस पर केवल राजनीति कर रहे हैं.
महेश जोशी ने मीणा पर कसा तंज पढ़ें- Kirodilal Meena Protest In Jaipur : राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर किरोड़ी लाल मीणा का धरना तीसरे दिन भी जारी, Viral Video में जाहिर हुई गुढ़ा की मजबूरी!
कांग्रेस ने ब्राह्मणों को उनका हक दिया:महेश जोशी वही हाल ही में सरकार द्वारा विपरीत कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति पर मंत्री महेश जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसने ब्राह्मणों को उनका हक दिया है, और अन्य जातियों को भी उनका हक दिया, इसलिए कांग्रेस को 36 कौम की पार्टी कहते हैं.
जोशी ने कहा कि किसी भी गैर कांग्रेसी पार्टी ने आज तक एक भी ब्राह्मण मुख्यमंत्री नहीं दिया सिर्फ मध्य प्रदेश में 6 महीने 17 दिन के लिए एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने थे जो गैर कांग्रेसी पार्टी ने बनाए थे जबकि बिहार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में ब्राह्मण-बनिया की बात होती है. यहां कोई भी ब्राह्मण मुख्यमंत्री किसी भी गैर कांग्रेसी पार्टी ने नहीं दिया.
जोशी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में बाधाएं दूर करने की बात हो या कोई अन्य परेशानी विप्र बंधुओं की हर परेशानी कांग्रेस ने दूर की है. उम्मीद है ब्राह्मण भी कांग्रेस का डटकर साथ देंगे.इससे पहले रविवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय सरदार हरलाल सिंह की जयंती पर पीसीसी में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होते हुए मंत्री महेश जोशी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व पीसीसी चीफ डॉ चंद्रभान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.