राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रमजान का पहला रोजा कल से, घरों में रहकर इबादत करने की मंत्री और वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने की अपील - minister and waqf board chairman appealed

इस्लाम में सबसे पवित्र माने जाने वाले रमजान माह शनिवार 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है. शनिवार से रमजान माह का पहला रोजा रखा जाएगा. इस्लामिक साल के नौवें महीने रमजान मुबारक का चांद शुक्रवार को नजर आया. शाम को मगरिब की नमाज के बाद चांद के दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अपने मकानों की छतों पर चढ़े चांद से आने के बाद लोगों ने एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद दी. वहीं सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का दौर शुरू हो गया.

jaipur news  minister and waqf board chairman appealed  first day of ramadan from yesterday
रमजान माह का पहला रोजा कल से

By

Published : Apr 24, 2020, 9:22 PM IST

जयपुर.चांद नजर आने के बाद ही शनिवार को पहला रोजा रखा जायगा. मुस्लिम समाज के लोग ने शनिवार को तड़के उठकर सेहरी करंगे ओर शाम इफ्तार करेंगे. वहीं चांद रात के साथ ही तरावीह की विशेष नमाज का दौर भी शुरू हो चुका है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए इस बार धार्मिक उलेमाओं ने रमजान के मुकद्दस महीने में घर में इबादत करने की अपील की है.

रमजान माह का पहला रोजा कल से

उलेमाओं के साथ-साथ राजस्थान के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद और मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह मुकद्दस महीना हमें सवाब कमाने का मौका देता है. कोरोना वायरस की वजह से धारा 144 भी लागू है. ऐसे में तमाम लोगों से अपील है कि सभी लोग इस मुकद्दस महीने में इबादत अपने घरों में ही रहकर करें. दोनों नेताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार वह लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घरों में ही रहकर इबादत करेंगे.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: रमजान से पहले डीसीपी ने किया मस्जिदों का दौरा, घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की

हर मुसलमान का यह फर्ज बनता है कि इस मुकद्दस महीने में इबादत ज्यादा से ज्यादा करें और कोरोना वायरस जैसी बीमारी के खात्मे के लिए खास दुआ भी करें. बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नौवां महीना रमजान का होता है. रमजान के पवित्र महीने में पूरे माह मुसलमान लोग रोजा रखते हैं और उसके बाद 29वें या 30वें रोजे के दिन चांद देखकर अगले दिन ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाते हैं.

खास बात आपको बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जो लोग क्वॉरेंटाइन हैं, उनके लिए भी सरकार की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं कि जब वह रोजे रखे तो उनको कोई परेशानी ना हो. भरतपुर में तो इसे लेकर एक आदेश भी निकल गया है, जिसमें यह लिखा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति भी ठहरे हुए हैं, जिनमें से कुछ लोगों का रोजे रखे जाना संभावित है. रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा शहरी रोजा इफ्तार की रस्म में चाय, नाश्ता, नींबू, खजूर और फल इत्यादि का उपयोग किया जाता है. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इनकी व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details