राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रास्ता भटकी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन, जाना था आगरा पहुंच गई राजस्थान - उत्तर प्रदेश समाचार

मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को मथुरा से आगरा के लिए रवाना किया था, लेकिन वह ट्रेन गलत ट्रैक पर दौड़ गई. आगरा पहुंचने बजाय वह ट्रेन राजस्थान के दौसा पहुंच गई. इस मामले में अब आगरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कमेटी बैठा दी है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

military special train reached rajasthan, agra latest news
रास्ता भटकी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन

By

Published : Mar 11, 2021, 5:41 AM IST

आगरा: भारतीय रेलवे की मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को मथुरा से आगरा के लिए रवाना किया था. मगर, मिलिट्री स्पेशल गलत ट्रैक पर दौड़ गई. आगरा की जगह मिलिट्री स्पेशल राजस्थान के दौसा स्टेशन पर पहुंच गई. इस मिलिट्री स्पेशल में सेना का आवश्यक सामान और जवान भी सवार थे. गार्ड और लोको पायलट को भी इसकी जानकारी नहीं हुई. इस मामले में अब आगरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कमेटी बैठा दी है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि यह मामला 5 मार्च 2021 का है. मथुरा से आगरा की ओर जाने वाली दौसा पहुंची मिलिट्री स्पेशल की प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि मथुरा कंट्रोल की ओर से मिलिट्री स्पेशल को आगरा की बजाय जयपुर की ओर सिग्नल दे दिया गया. ऐसे में ट्रेन जयपुर की ओर बढ रही थी. जबकि, ट्रेन में गार्ड और लोको पायलट जयपुर मंडल का ही था. मगर, किसी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी. रेलवे अधिकारियों की मानें तो जब ट्रेन बांदीकुई स्टेशन से आगे दौसा की ओर बढ रही थी, तब जयपुर कंट्रोलर ने गार्ड और लोको पायलट को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्पेशल को अब आगे नहीं बढाएं लेकिन, तब तक दौसा स्टेशन आ चुका था.

रेलवे में मची खलबली
गलत सिग्नल और गलत दिशा में ट्रेन के दौडने का पता चलने पर रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई. इसके बाद ट्रेन का इंजन बदलकर फिर उसे मथुरा की ओर रवाना किया गया. इस बारे में जयपुर मंडल और आगरा मंडल के अधिकारियों ने मिलिट्री स्पेशल के गार्ड और लोको पायलट के बयान लिए हैं. इस मामले में रेलवे की ओर से जांच कमेटी गठित की गई है.

पढ़ें-घर बुलाकर व्यवसायी को बंधक बना बनाया वीडियो, 50 लाख मांगे, पुलिस ने छुड़वाया

आगरा मंडल के रेल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, आगरा मंडल के डीआरएम की ओर से गलत दिशा में मिलिट्री स्पेशल के रवाना होने की जांच को कमेटी गठित की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद भी आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details