जयपुर.जयपुर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. जिला प्रशासन स्कूलों में मैनस्ट्रुअल हैल्थ प्रोग्राम चलाएगा. यह जानकारी जिला कलेक्टर राजन विशाल ने दी. उन्होंने कहा कि मैनस्ट्रुअल हैल्थ प्रोग्राम के तहत हर महीने विद्यालयों में मैनस्ट्रुअल हाईजिन पर अवैरनेस प्रोग्राम चलाया जायेगा.
अभियान की विस्तृत कार्ययोजना को लेकर कलेक्टर राजन विशाल ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, समाज कल्याण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैनस्ट्रुअल हाईजिन महिलाओं, बच्चियों से जुड़ा एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है. इसलिए जिला प्रशासन का अधिक से अधिक प्रयास है कि बच्चियों एवं महिलाओं में इस विषय को लेकर जागरूकता हो तथा सैनेटरी पैड्स की भी विद्यालयों में उपलब्धता बनी रहे.