राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Menstrual health Awareness : जयपुर जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण निर्णय, स्कूलों में चलाएगा जाएगा मेंसट्रूअल हैल्थ प्रोग्राम

अब जयपुर की स्कूलों में मैनस्ट्रुअल हैल्थ प्रोग्राम के तहत हर महीने विद्यालयों में मैनस्ट्रुअल हाईजिन पर अवैरनेस प्रोग्राम चलाया (Menstrual health awareness program in Jaipur schools) जायेगा. कक्षा 9 से 12वीं तक शत-प्रतिशत उपस्थिति वाली बालिकाओं को हाईजीन एम्बेसेडर बनाया जायेगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

Menstrual health awareness program in Jaipur schools
स्कूलों में चलाएगा मेंसट्रूअल हैल्थ प्रोग्राम

By

Published : Feb 21, 2022, 10:18 PM IST

जयपुर.जयपुर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. जिला प्रशासन स्कूलों में मैनस्ट्रुअल हैल्थ प्रोग्राम चलाएगा. यह जानकारी जिला कलेक्टर राजन विशाल ने दी. उन्होंने कहा कि मैनस्ट्रुअल हैल्थ प्रोग्राम के तहत हर महीने विद्यालयों में मैनस्ट्रुअल हाईजिन पर अवैरनेस प्रोग्राम चलाया जायेगा.

अभियान की विस्तृत कार्ययोजना को लेकर कलेक्टर राजन विशाल ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, समाज कल्याण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैनस्ट्रुअल हाईजिन महिलाओं, बच्चियों से जुड़ा एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है. इसलिए जिला प्रशासन का अधिक से अधिक प्रयास है कि बच्चियों एवं महिलाओं में इस विषय को लेकर जागरूकता हो तथा सैनेटरी पैड्स की भी विद्यालयों में उपलब्धता बनी रहे.

पढ़ें:जयपुरः स्कूली बच्चे बनेंगे डेंगू के खिलाफ 'हैल्थ सोल्जर', सभी स्कूलों में चलेगा विशेष अभियान

अभियान के तहत शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी तथा कक्षा 9 से 12वीं तक शत-प्रतिशत उपस्थिति वाली बालिकाओं को हाईजीन एम्बेसेडर बनाया (Menstrual health awareness in schools) जायेगा. उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 15 से 45 वर्ष की महिलाओं एवं बच्चियों को भी इस प्रोग्राम से जोड़ा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details