राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Massive Fire In Jaipur: हेलमेट के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

जयपुर स्थित हेलमेट वेयरहाउस में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई (Massive Fire In Jaipur). घण्टों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया. यहां बड़ी कम्पनियों के हलमेट रखे जाते हैं.

Massive Fire In Jaipur
हेलमेट फैक्ट्री में आग

By

Published : Jul 5, 2022, 10:59 AM IST

जयपुर. राजधानी के जगतपुरा एसकेआईटी मोड स्थित हेलमेट के एक वेयर हाउस में देर रात 1 बजे भीषण आग लग गई (Fierce Fire In Jaipur Helmet Warehouse), जिसके चलते करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. वेयर हाउस के छत पर लगे हुए एग्जास्ट सिस्टम में से आग की लपटें बाहर निकलती देख एक छात्र ने इसकी जानकारी वेयर हाउस के पास चाय बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति को दी. चाय बेचने वाले व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस, दमकल विभाग और साथ ही वेयर हाउस के संचालक को दी.

सूचना पर तुरंत पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. दमकल की एक दर्जन गाड़ियां रात से आग बुझाने में जुटी रही और सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पाया गया. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त वेयर हाउस में आग लगी उस वक्त वहां पर कोई भी कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद नहीं थे. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें-Fire in Jaipur: दो मंजिला कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

पूरे राजस्थान में सप्लाई किए जाते हैं हेलमेट: अंजली ट्रेडिंग कंपनी के जिस वेयर हाउस में आग लगी वहां पर तमाम बड़ी कंपनियों के हेलमेट रखे जाते हैं. वेयर हाउस संचालक सुदामा गुप्ता ने बताया कि उनके पास पूरे राजस्थान की डीलरशिप है और इस वेयर हाउस से ही पूरे राजस्थान में हेलमेट भेजे जाते हैं. भीषण आग के चलते वेयर हाउस में रखे हुए तकरीबन 3 करोड़ रुपए के हेलमेट जलकर राख हो गए. इस हादसे की सूचना मिलते ही सुदामा गुप्ता तुरंत वेयर हाउस पर पहुंचे तब तक पूरा वेयर हाउस आग की लपटों से घिर चुका था.

करोड़ों का सामान जलकर खाक

लापरवाह बिजली विभाग: दमकल कर्मियों ने जब वेयर हाउस के शटर को खोलने का प्रयास किया तो शटर में करंट आने के चलते उसे नहीं खोला जा सका. इस पर बिजली विभाग को शिकायत दी गई और विद्युत आपूर्ति बाधित करने के लिए कहा गया. लेकिन सुबह तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा और न ही विद्युत आपूर्ति को रोका गया. ऐसे में वेयर हाउस की खिड़कियों को तोड़कर उनके जरिए दमकल कर्मियों ने आग पर पानी डाल उसे बुझाने का काम किया. दमकल की गाड़ियों ने 20 से 25 फेरे लगा कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वेयर हाउस में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग से वेयर हाउस की बिल्डिंग भी डैमेज हुई है और दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details