जयपुर. प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं. कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 3 मई तक कर्फ्यू भी लगा रखा है, लेकिन फिर भी कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हो रहा है. साथ ही प्रदेश के परिवहन विभाग की बात की जाए, तो परिवहन विभाग में भी अब कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.
परिवहन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी अब कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं. बता दें कि परिवहन मुख्यालय में बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त रामचंद्र यादव, संयुक्त परिवार आयुक्त नानू राम चोयल, विशेष अधिकारी परिवहन आयुक्त मन्नालाल रावत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. सुमन भाटी एआरटीओ जोधपुर, डीपीएस रोहितराम गुर्जर जगदीश अमरावत डीटीओ हनुमानगढ़, भीलवाड़ा डीटीओ डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ सहित परिवहन विभाग के निरीक्षक भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं.