जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में बस बॉडी कारखाने में काम कर रहे मजदूर की मौत (Man dies at Bus body factory) हो गई. मौत की वजह शॉर्ट सर्किट से लगा झटका बताया जा रहा है. इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक गलता गेट इलाके में दिल्ली रोड पर बस बॉडी बनाने वाले कारखाने में बस की वायरिंग से शार्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ.
मजदूर को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक झुंझुनू निवासी राजेश कुमार बताया जा रहा है ,जो करीब 6 महीने से बस बॉडी कारखाने में काम कर रहा था.
पढ़ें- chittorgarh: आठ दिन से लापता था युवक, रिश्तेदार के कुएं से सड़ी गली हालत में मिला शव
बस की रिपेयरिंग के दौरान अचानक बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से राजेश को झटका लगा और वह पीछे गिर गया. पीछे दीवार से टक्कर लगी, जिससे उसके सिर में चोट आ गई. वहीं दूसरी तरफ शार्ट सर्किट से बस भी स्टार्ट होकर तेजी से पीछे की तरफ आ गई. जिससे राजेश गंभीर घायल हो गया. एक तरफ बिजली का झटका तो दूसरी तरफ बस की टक्कर से राजेश को बचाया नहीं जा सका.
पुलिस के अनुसार अचेत अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे चिकितसकों ने मृत घोषित (Man dies at Bus body factory) कर दिया. बेटे की मौत से दुखी और आक्रोशित पिता ने ओमप्रकाश ने बस बॉडी कारखाना मालिक और अन्य स्टाफ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज (Case Of Culpable homicide) करवाया है. शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.