राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : सीबीआई जांच होने तक विपक्ष ना करे राजनीति: ममता भूपेश

कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंषा कर दी है. जब तक सीबीआई अपनी जांच पूरी न कर ले, विपक्षी दलों को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Mamta bhupesh
कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश

By

Published : Jan 18, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 10:47 PM IST

जयपुर.अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में सियासत हावी होती जा रही है. बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है. कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने इस प्रकरण पर राजनीति ना करने की अपील करते हुए कहा है कि सीबीआई जांच होने तक सभी से सहयोग की अपील की है.

मंत्री ममता भूपेश ने मामले में हो रही राजनीति को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि एक बच्ची के साथ कोई घटना घटती हुई, और उसका राजनीतिकरण किया जा रहा है. इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. सरकार ने भारत की सबसे विश्वसनीय संस्था मानी जाने वाली सीबीआई को जांच की अनुशंषा की है, तो फिर फिजूल बयानबाजी के मायने खत्म हो जाते हैं.

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : सीबीआई जांच होने तक विपक्ष ना करे राजनीति: ममता भूपेश

पढ़ें:अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः कलेक्टर आवास की दीवारों पर युवाओं ने चिपकाए पोस्टर, कहा- छात्राओं से मांगे माफी

उन्होंने कहा कि सरकार बच्ची और उनके परिजनों के साथ है. जब ये घटना घटित हुई तब भी सबसे पहले वो खुद अस्पताल पहुंची थी. उनके परिजनों से मुलाकात की. बच्ची की हालत भी देखी. चिकित्सकों ने भी सफल ऑपरेशन किया और सरकार ने परिजनों की मांग से पहले जांच सीबीआई को दी. इससे ये साफ है कि सरकार इस तरह के प्रकरणों में क्या मंशा रखती है.

पढ़ें:अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः BJP और RLP ने किया प्रदर्शन...पूनिया बोले-सीबीआई जांच में राजस्थान पुलिस का सहयोग मिलने पर भी है संदेह

उन्होंने कहा कि एफएसएल की जांच के बाद ही ये खुलासा होगा की बच्ची के साथ क्या हुआ है. हालांकि बच्ची के गंभीर इंटरनल चोट थी. जो एक दर्दनाक स्थिति थी. जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. फिलहाल अनुसंधान अपनी जगह चल रहा है. लेकिन मानवता के नाते ये कहा जा सकता है कि सभी को मिलकर इस भयमुक्त वातावरण को खत्म करते हुए सरकार की मदद करनी चाहिए. आपको बता दें कि मामले को लेकर बीजेपी और RLP लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. विपक्ष ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details