राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती - जयपुर न्यूज

माली सैनी समाज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनका स्मरण किया गया. समाज के गणमान्य लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनकी जीवनी के बारे में बताया.

mahatma jyotiba phule,  jyotiba phule anniversary
जयपुर: माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती

By

Published : Apr 10, 2021, 10:51 PM IST

जयपुर.माली सैनी समाज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनका स्मरण किया गया. समाज के गणमान्य लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनकी जीवनी के बारे में बताया.

पढे़ं:Corona Update: राजस्थान में 4401 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 3,58,688

माली सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को याद करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि महात्मा ज्योतिबा फुले और मां सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के योगदान और जीवनी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. उनके आदर्श और सिद्धांतों के बारे में अभी समाज के लोगों को जानकारी दी गई. महात्मा ज्योतिबा फुले का 1827 में जन्म हुआ था.

महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज के हित के लिए कई कार्य किए, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. दलितों के साथ जो अन्याय होता था, उसे सहन करते हुए दलित के लिए बढ़-चढ़कर काम किया था. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. समाज के किसी भी वर्ग में कहीं पर भी कोई अन्याय होता था तो उसके खिलाफ हमेशा महात्मा ज्योतिबा फुले ने लड़ाई लड़ी है. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details