जयपुर.जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए प्रतिबंधित कोयले व लकड़ियों का अवैध रूप से परिवहन के कारोबार पर रोक लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारी सख्त हो गए हैं. शाहपुरा वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे कोयले से भरे 2 ट्रक पकड़े हैं.
इसके अलावा वनकर्मियों ने लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक भी पकड़ा है. हालांकि अन्य ट्रक चालकों के पास परिवहन संबंधी कागजात पूर्ण पाए जाने पर उनकी जांच कर छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार रेंजर चतुर्भुज शर्मा के नेतृत्व में फॉरेस्टर नंदलाल व अन्य वनकर्मी जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान कोयले से भरे कुछ वाहन शाहपुरा से गुजर रहे थे. वनकर्मियों की टीम ने वाहनों को रुकवाकर चेक किया तो उनमें कोयला भरा था.
वनकर्मियों ने कोयले के परिवहन संबंधी कागजात मांगे, जिस पर वाहन चालकों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और न ही उनके पास परिवहन संबंधी कोई कागजात मिले. इस पर वनकर्मियों की टीम ने वाहनों को जब्त कर लिया और वन रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा करवा दिया.