जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पहली कार्रवाई में स्टेट क्राइम ब्रांच ने जयपुर अजमेर सीमा पर 101 किलो अफीम डोडा पोस्त पकड़ी. बता दें कि एडीजी क्राइम बीएल सोनी के निर्देशन में पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
गेहूं की बोरियों के बीच छुपाया था 101 किलो अफीम डोडा पोस्त जानकारी के अनुसार उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह को सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक जितेंद्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम गठित की. जितेंद्र गंगवानी ने टीम के साथ बगरू में नाकाबंदी कर पिकअप को पकड़ा और मौके पर अफीम डोडा पोस्त को जब्त किया गया.
साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि बोलेरो पिकअप में गेहूं की बोरियों के बीच में अवैध मादक पदार्थों को छुपाकर तस्करी की जा रही थी. कोरोना वायरस की महामारी के बीच भी स्टेट क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी से अवैध मादक पदार्थ पकड़े गए.
पढ़ेंःचिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की राजेंद्र राठौड़ को नसीहत, कोरोना से जुड़े इस संकट में ओछी राजनीति करने से आएं बाज
कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मादक पदार्थों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरी कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने की. बता दें कि टीम ने खोनागोरियां थाना इलाके में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 82 गांजा पुड़िया भी बरामद की. कोरोना की आड़ में लॉकडाउन के दौरान आरोपी गांजा की सप्लाई कर रहे थे.
गांजे की 82 पुड़िया के साथ दो आरोपी गिरफ्तार जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री के खिलाफ एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक गुप्ता और डीसीपी क्राइम योगेश यादव के सुपरविजन में सीएसटी की टीम का गठन किया गया है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिली. जिसपर सीएसटी टीम में एएसआई पुरुषोत्तम, मानसिंह, रामनिवास और चालक जसवंत की विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें:सतीश पूनिया ने की मोदी की प्रशंसा, कहा- किसानों और ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील है केंद्र सरकार
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और खोनागोरियां थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई के मामले में आरोपी कृष्णचंद मीणा और दिनेश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से गांजे की 82 पुड़िया बरामद की गई है. जिनका वजन 195 ग्राम है. साथ ही तस्करी के उपयोग में ली गई एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.
वहीं आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं. छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लॉकडाउन के दौरान अपने विश्वस्त ग्राहकों को बेचने के लिए जा रहे थे. आरोपी प्रत्येक पुड़िया को 500 से 700 रुपये के हिसाब से बेच रहे थे. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान नशे के आदी लोगों को मादक पदार्थ गांजा नहीं मिलने के कारण अधिक मुनाफा कमाने के लालच में तस्करी करने की योजना बनाई गई थी.
साथ ही पता चला है कि आरोपियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रॉपर्टी की दुकान की आड़ में तस्करी का धंधा किया जा रहा था. लॉकडाउन के दौरान मादक पदार्थ गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से काम किया जा रहा था.