जयपुर.राजस्थान विश्विद्यालय का संगठक महाविद्यालय महारानी कॉलेज ने आज प्लैटिनम जुबली मनाई. महारानी कॉलेज के 75वें साल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी और महिला बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश रही. मंत्री ने पौधरोपण कर कार्यक्रम को शुरुआत की. महारानी की प्लैटिनम जुबली में पूर्व शिक्षिकाओं से लेकर वर्तमान शिक्षिकाओं ने घूमर नृत्य कर समां बांधा. वहीं कुछ शिक्षिकाओं ने गाना गाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.