जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान विधायक मदन दिलावर और सुभाष पूनिया ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. इन दोनों ही विधायकों ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के जरिए अपने अपने क्षेत्र से जुड़े मामले सदन में रखे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि सरकार ने पुलिस को महिलाओं की इज्जत लूटने की पूरी छूट दे रखी है. पुलिसकर्मियों में होड़ मची है कि कौन कितनी बहादुरी से महिलाओं की इज्जत लूटता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में इतनी भी हिम्मत नहीं है कि वह ऐसे पुलिसकर्मियों की तरफ नजर टेढ़ी भी कर सके. मदन दिलावर ने सदन में इस दौरान यह भी कहा कि अलवर और जयपुर सहित कुछ जगहों पर पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं हुईं हैं, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती हैं.
यह भी पढ़ेःदीया कुमारी ने फोन टैपिंग मामले में की CBI जांच की मांग, विश्वेंद्र सिंह ने किया रीट्वीट
दिलावर ने साल 2019 थानागाजी में गैंगरेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना दबा दिया था, लेकिन बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई. जयपुर में आरपीएस अधिकारी की ओर से महिला से अस्मत मांगने की घटना का भी जिक्र किया और साथ ही ऐसी कई घटनाएं गिनाईं जो पिछले दिनों राजस्थान में महिला अपराधों से जुड़ी थी. दिलावर ने कहा कि इन घटनाओं से साफ है कि प्रदेश सरकार महिला अपराधों को गंभीरता से नहीं लेती है.