जयपुर.विद्याधर नगर थाना इलाके में एक तरफा प्यार में बौखलाए एक आशिक ने उससे शादी नहीं करने पर युवती पर तेजाब डालकर उसे जलाने की धमकी दे डाली. इस संबंध में युवती के परिजनों द्वारा विद्याधर नगर थाने में विकास नाम के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि विकास नाम का एक युवक उनकी दुकान पर आता जाता रहता था. इसी दौरान युवती की उससे दोस्ती हो गई. कुछ दिन पहले जब युवक को पता चला कि युवती की शादी तय हो गई है तो वह एक तरफा प्यार में बौखला गया. उसने किसी और से युवती की शादी करने पर युवती के चेहरे पर तेजाब डालकर जलाने की धमकी दे डाली. इसके साथ ही युवक ने युवती के फोटो एडिट करके अश्लील फोटो परिजनों और रिश्तेदारों को भी भेज दिए. फिलहाल, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी युवक की तलाश करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें:बूंदी: केशवरायपाटन में दादा ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार
महिला ने दर्ज करवाया देह शोषण, शादी और तलाक का मामला
राजधानी के संजय सर्किल थाने में एक महिला ने मनोज नाम के व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर देह शोषण करने और फिर शादी कर कुछ समय तक अपने पास रखने व तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि मनोज नाम के युवक ने उसे अपने जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक देह शोषण करता रहा. जब पीड़िता ने उस पर शादी का दबाव डाला तो मनोज ने मंदिर में ले जाकर पीड़िता से शादी कर ली. शादी करने के बाद कुछ दिनों तक मनोज ने पीड़िता को अपने साथ रखा और फिर उसे अपने घर से भगा दिया. उसके बाद मनोज ने पीड़िता को तलाक के दस्तावेज भेज दिए और दूसरी शादी कर ली. इसके बाद पीड़िता द्वारा संजय सर्किल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:महिला का ATM कार्ड बदलकर खाते से निकाले 2.25 लाख रुपए
जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर हटाया अतिक्रमण
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों और थड़ी, ठेले वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालान काटे और नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वाले थड़ी ठेलो को सीज करने की कार्रवाई की. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल के बाहर, अजमेरी गेट, जेके लोन अस्पताल के बाहर और टोंक रोड पर अनेक स्थानों पर भारी फ़ोर्स के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इस दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नो पार्किंग में खड़े 100 वाहनों के चालान काटे और इसके साथ ही नगर निगम टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वाले थड़ी ठेले वालों के चालान काट थड़ी ठेले सीज किए. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में पहल करते हुए नगर निगम के साथ मिलकर इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.