जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से लुटेरी दुल्हन गैंग सक्रिय होने लगी है. पिछले कुछ दिनों में ही गैंग 2 वारदातों को अंजाम दे चुकी है. गैंग को सक्रिय होते देख जयपुर पुलिस ने भी अब अपनी अपनी कमर कस ली है. पुलिस अब गैंग से जुड़े हुए बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी गैंग के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि राजधानी जयपुर में प्रतापनगर और कालवाड़ थाना क्षेत्र में गैंग ने 2 वारदातों को अंजाम दिया है. दोनों ही वारदातों में पीड़ित पक्ष ने दलाल से 3 से 5 लाख रुपए में सौदा तय करने के बाद शादी की थी. शादी के 2 दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन पीड़ित पक्ष के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी समेट कर फरार हो गई.