ETV Bharat / city

जयपुर: 'महात्मा इन मेकिंग' नाटक का मंचन, राष्ट्रपिता की जीवनयात्रा को दर्शाया

जयपुर में गांधी उत्सव में "महात्मा इन मेकिंग" नाटक का मंचन किया गया. जिसमें वहां मौजूद लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन यात्रा के सफर के बारे में जानकारी दी गई. इस नाटक में महात्मा गांधी के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक के संघर्ष को दिखाया गया.

'महात्मा इन मेकिंग' नाटक, mahatma in making ,  jaipur news
'महात्मा इन मेकिंग' नाटक का मंचन
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:41 AM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में काजल सूरी के निर्देशन में संगीतमय नाटक 'महात्मा इन मेकिंग' का रंगायन में मंचन किया गया. इस नाटक के जरिए बापू के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक के संघर्ष को दिखाया गया.

'महात्मा इन मेकिंग' नाटक का मंचन

"महात्मा इन मेकिंग" में बताया गया, कि दुनिया भर के लोग महात्मा गांधी की विचारधारा और विचारों की प्रशंसा करते हैं. उनके कार्यों का बखान करने वाले भजन उनके जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं. इस नाटक ने दर्शकों को राष्ट्रपिता की जीवन यात्रा का सफर कराया और उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं के बारे में बताया. दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा और नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों ने भी अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन करते हुए तालियां बटोरीं.

पढ़ें. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले शशि थरूर, कहा- गांधी को मारने वाला भी RSS था

नाटक में कलाकारों ने गांधी के भजनों पर पारंपरिक नृत्य भी किया. काजल सूरी के निर्देशन में गौरव, वत्सला, शांतनु सिंह, ब्रजमोहन, आस्था, राम, वरुण, रोहित सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया.

जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में काजल सूरी के निर्देशन में संगीतमय नाटक 'महात्मा इन मेकिंग' का रंगायन में मंचन किया गया. इस नाटक के जरिए बापू के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक के संघर्ष को दिखाया गया.

'महात्मा इन मेकिंग' नाटक का मंचन

"महात्मा इन मेकिंग" में बताया गया, कि दुनिया भर के लोग महात्मा गांधी की विचारधारा और विचारों की प्रशंसा करते हैं. उनके कार्यों का बखान करने वाले भजन उनके जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं. इस नाटक ने दर्शकों को राष्ट्रपिता की जीवन यात्रा का सफर कराया और उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं के बारे में बताया. दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा और नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों ने भी अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन करते हुए तालियां बटोरीं.

पढ़ें. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले शशि थरूर, कहा- गांधी को मारने वाला भी RSS था

नाटक में कलाकारों ने गांधी के भजनों पर पारंपरिक नृत्य भी किया. काजल सूरी के निर्देशन में गौरव, वत्सला, शांतनु सिंह, ब्रजमोहन, आस्था, राम, वरुण, रोहित सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया.

Intro:जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में काजल सूरी द्वारा निर्देशित संगीतमय नाटक 'महात्मा इन मेकिंग' का रंगायन में मंचन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में वहां मौजूद श्रोताओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन यात्रा के सफर के बारे में जानकारी मिली. और महात्मा गांधी के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक के संघर्ष को नाटक के द्वारा दर्शाया गया.

बता दे कि नाटक महात्मा इन मेकिंग में बताया गया कि दुनिया भर के लोग महात्मा गांधी की समाज के लिए उनकी विचारधारा व विचारों की प्रशंसा करते हैं. उनके कार्यो का बखान करने वाले भजन उनके जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं. इस नाटक ने दर्शकों को राष्ट्रपिता की जीवन यात्रा का सफर कराया और उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं के बारे में बताया. जिसको दर्शकों ने खूब सराहा और नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों ने भी अपनी कला का बेखूबी प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी.

महात्मा इन मेकिंग में कलाकारों ने गांधी के भजनों पर पारंपरिक नृत्य भी किए. काजल सूरी द्वारा निर्देशित नाटक में गौरव, वत्सला, शांतनु सिंह, ब्रजमोहन, आस्था, राम, वरुण, रोहित सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया. बता दे कि महात्मा इन मेकिंग नाटक का मंचन गांधी उत्सव के तहत किया गया.


Body:..


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.