जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में काजल सूरी के निर्देशन में संगीतमय नाटक 'महात्मा इन मेकिंग' का रंगायन में मंचन किया गया. इस नाटक के जरिए बापू के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक के संघर्ष को दिखाया गया.
"महात्मा इन मेकिंग" में बताया गया, कि दुनिया भर के लोग महात्मा गांधी की विचारधारा और विचारों की प्रशंसा करते हैं. उनके कार्यों का बखान करने वाले भजन उनके जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं. इस नाटक ने दर्शकों को राष्ट्रपिता की जीवन यात्रा का सफर कराया और उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं के बारे में बताया. दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा और नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों ने भी अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन करते हुए तालियां बटोरीं.
पढ़ें. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले शशि थरूर, कहा- गांधी को मारने वाला भी RSS था
नाटक में कलाकारों ने गांधी के भजनों पर पारंपरिक नृत्य भी किया. काजल सूरी के निर्देशन में गौरव, वत्सला, शांतनु सिंह, ब्रजमोहन, आस्था, राम, वरुण, रोहित सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया.