राजस्थान

rajasthan

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कॉल गर्ल सप्लाई के नाम पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़... 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2022, 7:37 PM IST

जयपुर में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी (Jaipur police big action) लगी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एस्कॉर्ट सर्विस (Jaipur Escort Service) के नाम पर लोगों के साथ ठगी (Escort Service Fraud in jaipur) करने वाले गिरोह को धर दबोचा है. पढ़ें पूरी खबर...

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर.राजधानी में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एस्कॉर्ट सर्विस (Jaipur Escort Service) के नाम पर लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात के उपयोग में ली गई 1 कार और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपियों की कार से 12 से ज्यादा फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी राहुल, यश दूंधला और रवि रेवाला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एयर गन भी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कॉल गर्ल सप्लाई का काम करते है. आरोपी ग्राहक से संपर्क होने पर कार में लड़की को बिठाकर सुनसान जगह पर ग्राहक को बुलाते थे. ग्राहक के मिलने पर कॉल गर्ल को उतारने की बोलकर ग्राहक से पैसे और मोबाइल लूट कर भाग जाते थे.

यह भी पढ़ें - एंबुलेंस में ले जा रहे थे अवैध 2.5 किलो अफीम, नाकाबंदी देख तोड़े बेरिकेट, 4 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

स्पेशल टीम का हुआ था गठन

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक शहर में मोबाइल फोन, चेन और पर्स स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने पर्स, चैन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें करने वालों पर निगरानी रखते हुए बदमाशों को चिन्हित किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई. पुलिस की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें - Jaipur police solved Kanota loot case : आंखों में मिर्च झोंक कर लूट ले गए थे 1.80 लाख, 3 गिरफ्तार

अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना

बता दें कि आरोपियों ने सांगानेर इलाके में कई लोगों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश लोगों से मोबाइल और रुपए लूटकर फरार हो जाते थे. वहीं पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details