जयपुर. रक्षाबंधन के त्योहार पर ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं होने से यात्री परेशान हो रहे हैं. ट्रेनें फुल हो गई हैं. टिकट कंफर्म नहीं होने से वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही (Long waiting list in trains ) है. लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में लंबी वेटिंग है. रक्षाबंधन के त्योहार पर लोगों की अपने अपने घर आवाजाही ज्यादा होती है. इस कारण ट्रेनों में अमूमम भीड़भाड़ रहती है.
राखी के बाद स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार के रूटों पर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. इन मार्गो पर चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस में बुकिंग फुल चल रही है. जयपुर से जम्मू, लखनऊ, मुंबई, सियालदाह और गुवाहाटी वाले मार्ग पर भी ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी है. जयपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.
पढ़ें:Trains cancelled due to rain : जोधपुर से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट...
जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट में 13 से 16 अगस्त तक 200 से अधिक वेटिंग चल रही है. जन्माष्टमी के पर्व के आसपास 19 से 21 अगस्त के बीच करीब 100 ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस और अजमेर जम्मूतवी सुपरफास्ट ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं है. लंबी दूरी की कई ट्रेनों में रक्षाबंधन से पहले ही कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई. यात्रियों को बुकिंग के दौरान 40 से लेकर 100 पार वेटिंग मिल रही है.