जयपुर. राजस्थान में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. नौतपा के शुरू होने के साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ज्यादातर शहरों में तापमान की बात की जाए तो तापमान बढ़कर 45 डिग्री के चला गया है.
राधेश्याम शर्मा, मौसम विभाग निदेशक मौसम विभाग की ओर से 30 मई से एक नई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की बात भी कही गई है. पश्चिम में सक्रिय होने के बाद तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की जा सकती है, साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो बीते 2 से 3 दिन में तापमान में 3 डिग्री से अधिक तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे आमजन को गर्मी सताने लगी है. सूर्य देव के तीखे तेवर के आगे आमजन के पसीने छूट रहे हैं.
राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर में तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया. बीती रात जयपुर का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बीकानेर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में दिन का तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, बीती रात सर्वाधिक तापमान फलौदी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फलौदी में बीती रात का तापमान 33 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ेंःइस्तीफे के बाद पहली बार साथ दिखे हरीश चौधरी और हेमाराम, गुडामालानी क्षेत्र का किया दौरा...कोरोना प्रबंधन पर की तारीफ
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 2 से 3 दिन में राजस्थान के अधिकतर भागों के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के अंतर्गत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर जिले के अंतर्गत भी तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जाएगा.
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 2 से 3 दिन लू चलने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटे के अंतर्गत कुछ स्थानों पर छिटपुट दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, 30 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका प्रभाव पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर, अजमेर संभाग में देखने को मिलेगा. इस पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से तेज हवा और कई इलाको में हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.