जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में भारत बंद का आह्वान किया गया है. सीपीआईएम और अन्य वामपंथी संगठन और उनसे संबद्ध अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से आज कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोला गया. इनकी मांग है कि किसानों को राहत देते हुए मोदी सरकार को तीनों कृषि कानूनों को तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए.
सीपीआईएम, एटक, अखिल भारतीय किसान सभा और समाजवादी पार्टी की ओर से राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक से लेकर रामनिवास बाग तक जुलूस निकाला गया. इस दौरान वामपंथी संगठनों के पदाधिकारी हाथ में झंडे, नारे लिखे हुए बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. शहीद स्मारक पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को काले कानून बताया और कहा कि देश में जहां बेरोजगारी चरम पर है.