राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच जेडीए में पट्टा नाम हस्तांतरण और एकमुश्त लीज सेवाओं की शुरुआत

सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर जेडीए की ओर से आमजन से जुड़ी पट्टा, नाम हस्तांतरण और एकमुश्त लीज सेवाओं को बुधवार से दोबारा शुरू किया गया. बुधवार को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में 14 पट्टों की फाइलों के लिए पंजीकरण किया गया. वहीं अब अधिकारियों से मिलने के लिए जल्दी अपॉइंटमेंट सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया जाएगा.

जेडीए न्यूज,  JDA News,  Rajasthan News
जेडीए में पट्टा नाम हस्तांतरण और एकमुश्त लीज सेवाओं की शुरुआत

By

Published : May 21, 2020, 12:29 AM IST

जयपुर. कोविड-19 के घोषित लॉकडाउन के कारण अस्थाई रूप से स्थगित की गई सेवाओं को राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए बुधवार से दोबारा शुरू कर दिया गया. जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में पट्टा, नाम ट्रांसफर और एक मुश्त लीज जैसे प्रकरणों का निपटारा शुरू किया गया. इन सेवाओं में ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को काउंसलिंग और दस्तावेज जांच कराने के लिए बुलाया गया.

जेडीए में पट्टा नाम हस्तांतरण और एकमुश्त लीज सेवाओं की शुरुआत

जेडीए के जोन 8 की आवासीय योजनाओं में 14 पट्टों की फाइलों का पंजीकरण किया गया और 15 आवेदकों ने बैंक में 62.50 लाख रुपए राशि जमा कराने के लिए जेडीए से चालान जारी करवाए. इस संबंध में जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि जेडीए में सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. जेडीए में फिलहाल 50 फीसदी स्टाफ की उपस्थिति के साथ आमजन से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है.

पढ़ें-हम अपने प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनिंग देकर मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाएंगेः सचिन पायलट

सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए ईमित्र पर भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जेडीए में अब पट्टा, नाम ट्रांसफर लीज के साथ-साथ 90ए और बिल्डिंग प्लान अप्रूवल की व्यवस्था ऑनलाइन उपलब्ध है.

वहीं, जेडीए प्रशासन की ओर से अब एक अपॉइंटमेंट सॉफ्टवेयर भी लांच किया जा रहा है, जिसमें जेडीए के अधिकारियों से मिलने के लिए प्रार्थी अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. इस संक्रमण काल के दौरान राज्य सरकार की एडवाइजरी पर ये व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details