जयपुर. कोविड-19 के घोषित लॉकडाउन के कारण अस्थाई रूप से स्थगित की गई सेवाओं को राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए बुधवार से दोबारा शुरू कर दिया गया. जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में पट्टा, नाम ट्रांसफर और एक मुश्त लीज जैसे प्रकरणों का निपटारा शुरू किया गया. इन सेवाओं में ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को काउंसलिंग और दस्तावेज जांच कराने के लिए बुलाया गया.
जेडीए के जोन 8 की आवासीय योजनाओं में 14 पट्टों की फाइलों का पंजीकरण किया गया और 15 आवेदकों ने बैंक में 62.50 लाख रुपए राशि जमा कराने के लिए जेडीए से चालान जारी करवाए. इस संबंध में जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि जेडीए में सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. जेडीए में फिलहाल 50 फीसदी स्टाफ की उपस्थिति के साथ आमजन से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है.