राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म पीड़िता के पुनर्वास को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर महिलाएं जमा हुई और प्रदर्शन किया. गेट पर इन महिलाओं को रोक लिया गया. महिलाओं ने बढ़ रहे यौन उत्पीड़न को लेकर गेट पर नारेबाजी की.

महिलाओं ने जयपुर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

By

Published : May 17, 2019, 11:25 PM IST

जयपुर.अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले जयपुर कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की. महिलाओं ने जयपुर और राजस्थान में बढ़ रही महिला यौन शोषण के मामलों को रोकने और जयपुर की एक दुष्कर्म पीड़िता के पुनर्वास और उसके 164 के बयान दर्ज कराने को लेकर प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने जयपुर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
महिलाएं जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर जमा हुई और नारेबाजी करती हुई जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. गेट पर इन महिलाओं को रोक लिया गया. महिलाओं ने यहां गेट पर बढ़ रहे यौन उत्पीड़न को लेकर नारेबाजी की.

महिलाओं का कहना था कि राजस्थान में लगातार यौन शोषण के मामले बढ़ रहे हैं. जिन्हे रोकना बहुत जरूरी है. महिलाओं ने जल महल के सामने तमिल कॉलोनी में रहने वाली एक अनाथ और नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसके पुनर्वास और 164 के बयान कराने की मांग की. समिति की उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी ने बताया कि पीड़िता जल महल के सामने तमिल कॉलोनी में रहती थी. वह अनाथ और नाबालिग थी. उसके पालनकर्ता परिवार के ही एक शादीशुदा लड़के ने उसका यौन उत्पीड़न किया. हालांकि बाद में लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

महिलाओं ने इस दुष्कर्म पीड़िता के पुनर्वास और 164 के बयान कराने की मांग की और इस बाबत एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण धारा सिंह मीणा को सौंपा. सुनीता चौधरी ने बताया कि फिलहाल पीड़िता को गांधी नगर बालिका सदन में रखा गया है. महिलाओं ने इस मामले में पकड़े गए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस आरोपी की जमानत नहीं होनी चाहिए. महिलाओं के 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने इस बाबत एक ज्ञापन पुलिस को भी सौंपा.

महिलाओं ने भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर के बयान की भी निंदा की. आपको बता दें, प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया था. प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. महिलाओं ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान से पूरे देश का अपमान हुआ. महिलाओं ने देशद्रोह के अपराध में प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई की भी मांग की. इस दौरान उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी, सुमित्रा, राजेश्वरी, सोनिया, लक्ष्मी धनलक्ष्मी, नीतू गीता आदि महिलाएं मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details