राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी, सामने आ रही चौंकाने वाली बात

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत हो गई है. जिसका असर रविवार को अस्पताल में देखने को मिला. केवल जरूरी ऑपरेशन ही अस्पताल में किए गए. ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर वेंडर्स की एक आपात बैठक बुलाई गई.

जयपुर की खबरें,  राजस्थान हिंदी न्यूज , rajasthan latest news,  jaipur latest news
सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत

By

Published : Sep 6, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 6:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के बाद अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थी. जिसके चलते मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रविवार को भी जरूरी ऑपरेशन ही अस्पताल में किए गए.

सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत

ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति का असर रविवार को अस्पताल में देखने को मिला. ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर वेंडर्स की एक आपात बैठक बुलाई गई और अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति फिर से सुचारू रूप से शुरू करने को लेकर चर्चा की गई. मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में करीब एक हजार सिलेंडर ऑक्सीजन के हर दिन सप्लाई होते हैं, लेकिन वेंडर्स की ओर से बताया गया कि पिछले कुछ समय से ऑक्सीजन से जुड़ी कुछ परेशानी आ रही है.

अधीक्षक ने कहा कि हालात को देखते हुए अस्पताल में सतर्कता बरती जा रही है और जिन मरीजों को सबसे अधिक ऑक्सीजन की जरूरत हैं, उन्हें सप्लाई की जा रही है. रविवार यानी 6 सितंबर को भी लो प्रेशर के साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई की गई और सिर्फ जरूरी ऑपरेशन आज अस्पताल में किए गए. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि आने वाले समय में स्थिति को सुधार लिया जाएगा.

पढ़ें:RBM अस्पताल में हालात जस के तस...मंत्री सुभाष गर्ग ने कही ये बड़ी बात

अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राजेश शर्मा ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने के बाद एक मॉक ड्रिल भी अस्पताल में की गई थी, लेकिन फिलहाल अस्पताल में स्थिति नियंत्रण में है और आज ऑक्सीजन सिलेंडर वेंडर्स के साथ हुई बैठक के बाद किसी तरह की कालाबाजारी के बारे में भी वेंडर्स और अस्पताल ने इनकार किया है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details