जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के बाद अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थी. जिसके चलते मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रविवार को भी जरूरी ऑपरेशन ही अस्पताल में किए गए.
ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति का असर रविवार को अस्पताल में देखने को मिला. ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर वेंडर्स की एक आपात बैठक बुलाई गई और अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति फिर से सुचारू रूप से शुरू करने को लेकर चर्चा की गई. मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में करीब एक हजार सिलेंडर ऑक्सीजन के हर दिन सप्लाई होते हैं, लेकिन वेंडर्स की ओर से बताया गया कि पिछले कुछ समय से ऑक्सीजन से जुड़ी कुछ परेशानी आ रही है.