जयपुर.संदीप शर्मा कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक हैं, लिहाजा उन्होंने कोटा कलेक्टर द्वारा क्षेत्र में लगाए गए धारा 144 का हवाला देकर Section 144 imposed in Kota) सरकार का ध्यान आकर्षित कर दिया. लेकिन इस दौरान सदन में मौजूद अन्य विधायकों ने भी इस मामले में सरकार को घेरना शुरू किया तो आसन पर मौजूद सभापति जेपी चंदेलिया ने उन्हें शांत करते हुए कहा किस सदस्य की बात शासन की जानकारी में आ चुकी है. लेकिन विधायक बोलते ही रहे, जिसके चलते आसन पर स्पीकर सीपी जोशी आ गए.
जोशी ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत करते हुए कहा कि अंकित नहीं होगा, आप चुप हो जाएं. हालांकि, इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी इस मामले में बोलने के लिए खड़े हुए तब स्पीकर ने कहा कि अभी आप बैठ जाइए. मैं बाद में सुनता हूं. कुछ देर बाद जब कटारिया को बोलने के लिए कहा गया तो कटारिया ने कहा कि मैं उसी विषय पर (Gulab Chand Kataria on Section 144 in Kota) बोलना चाहता था, लेकिन अब कल इस विषय को नियमों के तहत उठाएंगे. स्पीकर ने कहा कि आप इस मामले में मुझसे चेंबर में आकर मिल लीजिएगा.
पढ़ें :Kota Big News : 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कोटा में धारा 144, प्रशासन का तर्क- एहतियातन उठाया कदम