जयपुर. प्रदेश में आने वाले कुछ ही दिनों बाद रमजान मुबारक का मुकद्दस महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में कोरोना वायरस का कहर भी लगातार जारी है और मुस्लिम धर्मगुरु अलग-अलग संस्थाओं की ओर से अपील भी की जा रही है. ऐसे में रविवार को इस त्यौहार को लेकर राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली की ओर से एक अपील भी की गई है.
चेयरमैन बुधवाली ने अपील करते हुए कहा कि यह मुकद्दस महीना में सवाब कमाने का मौका देता है. ऐसे में यह पवित्र महीना जल्दी शुरू होने वाला है और कोरोना वायरस की वजह से धारा 144 लागू है. ऐसे में तमाम मजहब के लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग इस मुकद्दस महीने में इबादत अपने घरों में ही रहकर करें और जो भी एडवाइजरी सरकार की ओर से जारी की गई है. उस एडवाइजरी का खासतौर पर ख्याल रखें.