जयपुर.खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर (Khachariyawas Targeted BJP) तीखा हमला बोला है. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलने की सारी हदें पार कर दी है. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह का नाम लेकर भ भाजपा पर निशाना साधा.
खाचरियावास ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के बजट में राजस्थान को कुछ नहीं मिला, जिसकी खाज मिटाने के लिए भाजपा के विधायक सदन में रीट परीक्षा का मामला उठा रहे हैं. खाचरियावास के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण में गहलोत सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया जा रहा था, जिससे भाजपा विधायकों के पेट में दर्द हो रहा था.
खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार की नियत में खोट नहीं है. यही कारण है कि एसओजी इस पूरे मामले में (REET Paper Leak Case) कई लोगों को गिरफ्तार किया. बावजूद इसके, बीजेपी इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग कर रही है. जबकि सीबीआई में पूर्व में जो मामले गए, उनकी अब तक जांच नहीं हो पाई है. उसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए.