जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईडब्लूएस को लेकर मुख्यमंत्री की नीतियों और फैसलों के बारे में मीडिया से संवाद किया. उन्होंने कहा कि पहले ईडब्ल्यूएस के लिए 8 लाख और जमीन का क्राइटेरिया हटाया गया और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा और फीस में रियायत दी है.
मुख्यमंत्री सबकी सुनते हैं- खाचरियावास उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं का खास ध्यान रखा है. ईडब्ल्यूएस वर्ग का ध्यान रखा है. मुख्यमंत्री सबकी सुनते हैं और युवाओं का दर्द समझते हैं. खाचरियावास ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान से भाजपा के 25 सांसद दिल्ली गए हैं उनकी आवाज इस मुद्दे पर नहीं खुल रही.
पढ़ें-कोरोना संक्रमण के चलते गहलोत सरकार ने धारा 144 की अवधि 1 महीने और बढ़ाई
गहलोत ने विधायकों को सांसद के बराबर बना दिया है. कल विधायक कोटे की राशि सवा दो करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी. विधायक कोष की राशि सांसद कोष के बराबर हो गई है. कांग्रेस की सरकार धर्म जाति से ऊपर उठकर काम करती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साबित कर दिया है. मुख्यमंत्री ने जिस बड़े दिल से घोषणा की इससे विपक्ष भी नतमस्तक हो गया है और सीट पर जाकर उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.
अब मैं विपक्ष से हाथ जोड़कर कहना चाहूंगा कि वह झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाना बंद करें और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा वाम दल ने सभी विधायकों को समान रूप से विधायक कोष की राशि 5 करोड़ हो गई है. विपक्ष को झूठे आरोपों की राजनीति छोड़ देनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधायक कोष की राशि 5 करोड़ करने को कहा था. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया. अब विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और ना ही उनके मुद्दे बचे हैं.