जयपुर. कालीचरण सराफ ने इसी मसले पर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर यह मांग दोहराई है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कालीचरण सराफ में लिखा कि प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को ज्वॉइन करने का मौका दिया जाए, ताकि लंबे समय से खाली पड़े पदों पर जल्द डॉक्टर्स की नियुक्ति हो और इस महामारी के दौर में प्रदेश की जनता को राहत मिल सके.
कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 के अंतर्गत 17 दिसंबर 2020 को 2 हजार चिकित्सकों हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित करके 1991 चिकित्सकों की सूची जारी की थी. लेकिन उनमें से 250 डॉक्टर्स ने 4 महीने बीतने के बाद भी अभी तक ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की. जबकि विभाग द्वारा उन्हें कई बार एक्सटेंशन दिए गए. वर्तमान में कोरोना मरीज का प्रकोप विकराल रूप ले चुका है और प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी इस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है.