जयपुर. भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लव जिहाद के बारे में भाजपा के खिलाफ दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही यह भी कहा कि पहचान छुपाकर प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से विवाह करना और युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं बल्कि सोची समझी साजिश और अपराधिक कृत्य है.
कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि अपनी सांप्रदायिक सोच और वोट बैंक की राजनीति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का लव जिहाद के समर्थन में ऐसा बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सराफ ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद की तरह ही लव जिहाद भी भारतीय संस्कृति को नष्ट करने वाला एक सुनियोजित एजेंडा है. जिसे रोका जाना बेहद आवश्यक है. सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह कहना कि यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का विषय है लेकिन उस युवती की स्वतंत्रता का क्या जिसे धोखे से प्यार के जाल में फंसा कर विवाह के बाद जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है और इंकार करने पर ब्लैकमेल भी किया जाता है. साथ ही अनैतिक धंधे में धकेलने की कोशिश भी होती है.