जयपुर.मालवीय नगर सेक्टर 13 और सेक्टर 11 के सार्वजनिक पार्कों की ओपन जिम को निगम की ओर से हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सूर्या पार्क के बाहर ही धरने पर बैठ गए और यहां कांग्रेसी नेता अर्चना शर्मा और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध के 2 घंटे के बाद ही निगम प्रशासन की ओर से यहां दोबारा जिम इक्विपमेंट लगा दिए गए. जिसके बाद विधायक की ओर से धरना खत्म किया गया.
पढ़ें- अलवर : मोहन भागवत पहुंचे तिजारा, बाबा कमल नाथ के किए दर्शन
जिम हटाने वाले दिन में आते तो वापस नहीं जाते
इस दौरान विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेसी नेता अर्चना शर्मा पर लोकतंत्र में तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रात में चोरों की तरह निगम के कर्मचारी आए और जिम को उखाड़ कर ले गए. हालांकि सेक्टर 11 के लोगों ने उन्हें पकड़ भी लिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय छोड़ दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मालवीय नगर के क्षेत्र की जनता के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान सराफ ने कहा कि यदि जिम हटाने वाले दिन में आते तो एक भी वापस ही नहीं जाता.