जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां की अध्यक्षता में 02 मार्च को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम के भैरोंसिंह शेखावत सभागार में आयोजित होगी. जिसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे और जनसंघ के नेता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.
इस प्रकार रहेगा मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 02 मार्च को प्रातः 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे. जहाँ पर पार्टी पदाधिकारियों, मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जायेगा. इस दौरान जे.पी. नड्डा का एयरपोर्ट के बाहर, जवाहर सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गाँधी नगर सर्किल, जे.डी.ए. सर्किल, रामबाग सर्किल, नारायण सिंह सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, बिड़ला आडिटोरियम सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जायेगा.
पढ़ें- डोटासरा का तंज : 'जेपी नड्डा आएं और टुकड़ों में बंटी भाजपा को एक करें...ताकि विपक्ष मजबूत हो...'
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. उनके जयपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश अनुशासन समिति, प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य (स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य), जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष, मोर्चाें के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री, लोकसभा व राज्यसभा सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुख उपस्थित रहेंगे.
शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के कुल 5 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें उद्घाटन सत्र प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ होगा, जिसे जे.पी. नड्डा सम्बोधित करेंगे. शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा दोपहर 2.00 बजे बिडला ऑडिटोरियम से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे जयपुर के मालवीय नगर स्थित काली बाडी मन्दिर में दर्शन करेंगे. तत्पश्चात् जयपुर से दिल्ली के लिए जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे.