जयपुर.राजधानी की शान कही जाने वाली द्रव्यवती नदी के बनने के बाद यह पहला मानसून है. बारिश के दौरान जहां कुछ जगहों पर द्रव्यवती नदी का नजारा देखकर लोग खुश हो रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर कचरे का ढेर, कटाव और रेलिंग गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं. ईटीवी भारत ने द्रव्यवती के इन हालातों को प्रमुखता से दिखाते हुए, जेडीए प्रशासन और द्रव्यवती का काम कर रही टाटा कंपनी पर भी सवाल खड़े किए हैं. जिसका जवाब देते हुए जेडीसी ने बारिश को ही इसका कसूरवार ठहरा दिया.
जेडीसी ने कहा कि अचानक बारिश आने से एक दो जगह कटाव की स्थिति पैदा हुई है. इस संबंध में उन्होंने टाटा प्रोजेक्ट को बुलाकर स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए हैं. वहीं, रेलिंग गिरने की घटना पर उन्होंने कहा कि जहां रेलिंग गिरी वो हिस्सा कोर्ट में केस होने की वजह अधूरा है. हालांकि, इस संबंध में संबंधित फर्म को बता दिया गया है.
पढ़े-जयपुर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश