राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नई भर्ती और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर JCTSL कर्मचारी करेंगे आंदोलन

जेसीटीएसएल के कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए हैं. नई भर्ती और सातवें वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर जेसीटीएसएल कर्मचारी आंदोलन करेंगे.

JCTSL employees will agitate,  Rajasthan News
JCTSL कर्मचारी करेंगे आंदोलन

By

Published : Jan 29, 2021, 2:31 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 6:13 AM IST

जयपुर.जेसीटीएसएल के कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए हैं. नई भर्ती और सातवें वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर जेसीटीएसएल कर्मचारी आंदोलन करेंगे. राज्य सरकार और जेसीटीएसएल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

जेसीटीएसएल कर्मचारियों के बकाया 2 महीने के वेतन भुगतान समेत भविष्य में नियमित भुगतान किए जाने, जेसीटीएसएल बेड़े में शामिल होने वाली नई बसों के सुचारू संचालन के लिए नियमित कर्मचारियों की भर्ती करने, कर्मचारियों को सातवां वेतनमान लागू करने, लंबे समय से ऑफिस कार्य में लगे चालकों और परिचालकों से पदअनुरूप काम करवाने समेत अन्य प्रमुख मांगों और समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और जेसीटीएसएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है.

पढ़ें-वुल्फ ब्रीडिंग में जयपुर अव्वल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेड़िए के 10 बच्चे जन्म लिए

जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन के मुताबिक 3 फरवरी को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देकर उनके आवास या कार्यालय पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा. 10 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर शांति पूर्वक मांग प्रदर्शन किया जाएगा.

18 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री कार्यालय पर शांतिपूर्वक मांग प्रदर्शन किया जाएगा. जेसीटीएसएल के नवनिर्मित बगराना डिपो के उद्घाटन दिवस के दिन बगराना डिपो पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन की ओर से ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर राज्य सरकार और जेसीटीएसएल प्रबंधन कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों और समस्याओं का सकारात्मक समाधान नहीं करती है, तो कर्मचारियों की आकांक्षाओं के अनुरूप भविष्य में आंदोलन को तेज किया जाएगा. इसके साथ ही कार्य बहिष्कार और हड़ताल का भी निर्णय लिया जा सकता है.

आमजन की सुविधाओं के लिए जेडीए 4 करोड़ रुपए की लागत से करवाएगा विकास कार्य

आमजन की सुविधाओं के लिए जेडीए की ओर से 4 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे. स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की संकल्पना को मूर्त रूप देते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से चार करोड़ रुपए की लागत से आमजन की सुविधाओं के लिए सुगम-सुदृढ़ सड़कें और यातायात उपलब्ध करवाया जाएगा.

जयपुर विकास प्राधिकरण

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल के मुताबिक पृथ्वीराज नगर उत्तर में स्थित 80 फीट चौड़ी और 1.87 किलोमीटर लंबी सेक्टर सड़क वैशाली पथ पश्चिम पर सड़क निर्माण के लिए 301.88 लाख रुपए के कार्य आदेश जारी किए गए हैं. जेडीए की ओर से यह कार्य 10 महीने में पूरा किया जाएगा.

जेडीए की ओर से जोन 02 में बाजोरिया स्कूल शास्त्री नगर के पास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने और सुभाष नगर कॉलोनी तिराहे पर ट्रैफिक लाइट ब्लिंकर लगाने के लिए 9.64 लाख रुपए के कार्य आदेश जारी किए गए हैं. जेडीए की ओर से यह कार्य 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. जोन 04 स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में पाइपलाइन कार्य से खुर्द खुर्द सड़क के मरम्मत कार्य के लिए 87.58 लाख रुपए के कार्य आदेश जारी किए गए हैं. जेडीए की ओर से यह कार्य 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल के मुताबिक जेडीए की ओर से विकास कार्य करवाए जाने के बाद आमजन को काफी सुविधाएं मिलेंगी. नई सड़कें बनने से आमजन को आवागमन में भी काफी सुविधा होगी. खराब सड़कें होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, तो वहीं कई बार सड़क पर गड्ढे होने से दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details