जयपुर.जेसीटीएसएल के कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए हैं. नई भर्ती और सातवें वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर जेसीटीएसएल कर्मचारी आंदोलन करेंगे. राज्य सरकार और जेसीटीएसएल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
जेसीटीएसएल कर्मचारियों के बकाया 2 महीने के वेतन भुगतान समेत भविष्य में नियमित भुगतान किए जाने, जेसीटीएसएल बेड़े में शामिल होने वाली नई बसों के सुचारू संचालन के लिए नियमित कर्मचारियों की भर्ती करने, कर्मचारियों को सातवां वेतनमान लागू करने, लंबे समय से ऑफिस कार्य में लगे चालकों और परिचालकों से पदअनुरूप काम करवाने समेत अन्य प्रमुख मांगों और समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और जेसीटीएसएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है.
पढ़ें-वुल्फ ब्रीडिंग में जयपुर अव्वल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेड़िए के 10 बच्चे जन्म लिए
जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन के मुताबिक 3 फरवरी को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देकर उनके आवास या कार्यालय पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा. 10 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर शांति पूर्वक मांग प्रदर्शन किया जाएगा.
18 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री कार्यालय पर शांतिपूर्वक मांग प्रदर्शन किया जाएगा. जेसीटीएसएल के नवनिर्मित बगराना डिपो के उद्घाटन दिवस के दिन बगराना डिपो पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन की ओर से ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर राज्य सरकार और जेसीटीएसएल प्रबंधन कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों और समस्याओं का सकारात्मक समाधान नहीं करती है, तो कर्मचारियों की आकांक्षाओं के अनुरूप भविष्य में आंदोलन को तेज किया जाएगा. इसके साथ ही कार्य बहिष्कार और हड़ताल का भी निर्णय लिया जा सकता है.