राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिलने के बाद जयपुर की महिलाएं खुश, मिठाइयां भी बांटी

निर्भया के दोषियों को काफी लंबे समय बाद फांसी की सजा मिल गई. दोषियों को फांसी मिलने के बाद जयपुर की महिलाएं भी काफी खुश नजर आई. महिलाओं ने स्टेच्यू सर्किल पर शुक्रवार को अपनी खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां भी बांटी.

निर्भया के दोषियों को फांसी, Jaipur News
जयपुर की महिलाएं खुश

By

Published : Mar 20, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर. 7 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. दोषियों को सजा मिलने के बाद जयपुर की महिलाओं ने भी खुशी का इजहार किया. स्टेच्यू सर्किल पर निर्भया की मां का पोस्टर लेकर उन्होंने खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटी. पोस्टर पर लिखा हुआ था 'मां की जीत आखिरकार निर्भया को मिला न्याय'

जयपुर की महिलाएं खुश

समाजसेवी शिल्पी अग्रवाल ने कहा, कि दोषियों को फांसी मिलना मां और एक नारी की जीत है. उन्होंने कहा कि यदि किसी लड़की के साथ ऐसा होता है और एक मां और लड़की बनकर सोचे तो यह जीत बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में देरी जरूर हुई, लेकिन देर आए दुरुस्त आए. अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों के साथ मिलकर यह खुशी बांट रहे हैं और मिठाई भी खिला रहे हैं.

पढे़ं-निर्भया के दोषियों को फांसी से समाज में फैले दरिंदे लेंगे सबक : सतीश पूनिया

समाजसेवी शांति भटनागर ने भी इसे एक मां की जीत बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह से न्याय मिलता रहना चाहिए ताकि इस तरह की प्रवृत्ति के लोगों में एक खौफ पैदा हो और वह इस तरह का गलत काम नहीं करे. बता दें कि निर्भया के गैंगरेप की दोषियों को शुक्रवार तड़के तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई. उन्होंने दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details