जयपुर. 7 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. दोषियों को सजा मिलने के बाद जयपुर की महिलाओं ने भी खुशी का इजहार किया. स्टेच्यू सर्किल पर निर्भया की मां का पोस्टर लेकर उन्होंने खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटी. पोस्टर पर लिखा हुआ था 'मां की जीत आखिरकार निर्भया को मिला न्याय'
समाजसेवी शिल्पी अग्रवाल ने कहा, कि दोषियों को फांसी मिलना मां और एक नारी की जीत है. उन्होंने कहा कि यदि किसी लड़की के साथ ऐसा होता है और एक मां और लड़की बनकर सोचे तो यह जीत बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में देरी जरूर हुई, लेकिन देर आए दुरुस्त आए. अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों के साथ मिलकर यह खुशी बांट रहे हैं और मिठाई भी खिला रहे हैं.