राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, लेकिन तापमान बरकरार - rainfall in jaipur

प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है. लेकिन इस बारिश से तापमान में कोई भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. प्रदेश के 12 से अधिक शहरों का तापमान अभी भी 30 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 4 से 5 दिनों में तेज सर्दी का दौर भी देखने को मिल सकता है.

Unseasonal rains in winter, सर्दी के मौसम में बेमौसम की बरसात

By

Published : Nov 7, 2019, 11:53 AM IST

जयपुर.प्रदेश में सर्दी को शुरू हुए 15 दिन से ज्यादा बीत चुका है. ऐसे में प्रदेश भर में कहीं भी अभी तक तेज सर्दी देखने को नहीं मिली है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बेमौसम की बारिश लगातार जारी है. कई इलाकों में तो चने के आकार के ओले भी गिरे हैं.

जयपुर में बेमौसम हो रही बरसात

ऐसे में बारिश होने की वजह से ठंडी हवाएं भी चलना शुरू हो गई हैं, लेकिन उसके बाद भी तापमान में कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के एक-दो शहरों में तेज हवा चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई है. वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की बात भी बताई है.

पढ़ें: नोटबंदी के 3 साल: जानिए कोटा प्रॉपर्टी कारोबारियों का हाल

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विछोभ लगातार सक्रिय है. इसी कारण से पिछले 4-5 दिन से पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में रुक रुककर बारिश का दौर जारी है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण चलने वाली हवाएं गर्म होती हैx और आसमान में बादल काले छाए रहते हैं. जिससे मौसम सर्दी वाला हो जाता है और तापमान में कोई असर नहीं होता है.

बुधवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के दिन-रात का तापमान (डिग्री में)

  • अजमेर में 31.0 से 18.3
  • जयपुर में 30.1 से 18.0
  • उदयपुर में 31.0 से 17.5
  • कोटा में 33.9 से 19.2
  • बाड़मेर में 33.3 से 22.2
  • जैसलमेर में 32.0 से 20.0
  • जोधपुर में 33.1 से 18.0
  • बीकानेर में 33.0 से 18.7
  • चूरू में 34.5 से 15.8
  • श्रीगंगानगर में 32.5 से 16.5

जयपुर के रेनवाल में भी हुई बारिश

वहीं जयपुर के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान 'महा' का असर देखा गया. क्षेत्र में बुधवार देर रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से रास्तों में जगह-जगहों पर पानी भर गया, सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details