जयपुर. बीते दिनों जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल की ओर से एक मीटिंग आयोजित की गई थी. जिसके अंतर्गत सीकर रोड ट्रांसपोर्ट नगर योजना लंबित होने को लेकर चर्चा की गई थी. जिसके बाद जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन की तरफ से जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल को पत्र लिखा गया है. बता दें कि सीकर रोड ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने पत्र लिखा है.
जिसमें आनंद ने कहा है कि 2004 से 2020 तक अगर सीकर रोड ट्रांसपोर्ट नगर योजना लंबित है तो उसका जिम्मेदार जयपुर विकास प्राधिकरण है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भी आवंटन पूरा नहीं किया गया है. कई प्लॉट भूखंड उनको भौतिक कब्जा देने में भी प्राधिकरण असमर्थ रहा है. इसके साथ ही विकास कार्यों को लेकर हमेशा से सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं आनंद ने कहा कि हमारी एसोसिएशन के द्वारा निरंतर समय-समय पर विभाग के अभियांत्रिकी विभाग को अनुरोध कर विकास कार्यों में तेजी लाने का अनुरोध भी किया गया है. जिसमें प्राधिकरण ने विकास कार्यों को बहुत लंबे समय तक लंबित किया था.