राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ट्रैफिक पुलिस बैकिकेड्स पर लगा रही रिफ्लेक्टिव टेप, हादसों में आएगी कमी

जयपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक, राहुल प्रकाश ने सभी ट्रैफिक इंचार्ज को बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे हादसों में कमी लाई जा सके.

जयपुर पुलिस, जयपुर न्यूज, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश, Jaipur Police, Jaipur News, Additional Police Commissioner Traffic Rahul Prakash
जयपुर पुलिस ने बेरिकेड्स पर लगाई रिफ्लेक्टिव टेप

By

Published : May 15, 2020, 2:32 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने राजधानी जयपुर में 200 से अधिक पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस जिन बेरिकेड्स का प्रयोग कर रही है, उन पर लगी हुई रिफ्लेक्टिव टेप खराब हो चली है. ऐसे में रात के समय में बेरिकेड्स नहीं दिखाई देने पर हादसे की आशंका बढ़ गई है. जिसको देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने सभी ट्रैफिक इंचार्ज को बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर पुलिस ने बेरिकेड्स पर लगाई रिफ्लेक्टिव टेप

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि, जयपुर ट्रेफिक पुलिस वर्तमान में जिन बेरिकेड्स का प्रयोग कर रही है, उसमें से अधिकतर पर लगी हुई रिफ्लेक्टिव टेप खराब हो गई है. जिसकी वजह से रात के वक्त दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. इसको लेकर वाहन चालक कई बार आपत्ति जता चुके हैं. जिसे देखते हुए जिले के सभी ट्रैफिक इंचार्ज को बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही सभी बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप काम पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

उन्होंने कहा कि, ट्रैफिक पुलिस द्वारा जन सहभागिता से बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम किया जा रहा है. रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के बाद वाहन चालक को बेरिकेड्स दूर से ही दिखाई दे जाएंगे और वो अपने वाहन की स्पीड को पहले ही कम कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details