जयपुर. कोरोना काल में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने राजधानी जयपुर में 200 से अधिक पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस जिन बेरिकेड्स का प्रयोग कर रही है, उन पर लगी हुई रिफ्लेक्टिव टेप खराब हो चली है. ऐसे में रात के समय में बेरिकेड्स नहीं दिखाई देने पर हादसे की आशंका बढ़ गई है. जिसको देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने सभी ट्रैफिक इंचार्ज को बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि, जयपुर ट्रेफिक पुलिस वर्तमान में जिन बेरिकेड्स का प्रयोग कर रही है, उसमें से अधिकतर पर लगी हुई रिफ्लेक्टिव टेप खराब हो गई है. जिसकी वजह से रात के वक्त दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. इसको लेकर वाहन चालक कई बार आपत्ति जता चुके हैं. जिसे देखते हुए जिले के सभी ट्रैफिक इंचार्ज को बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही सभी बेरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव टेप काम पूरा कर लिया जाएगा.