राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर को जल्द मिलेगी चार पुलिस थानों की सौगात! उम्मीद- लगेगी अपराध पर लगाम - Sanganer International Airport

जयपुर की जनता को जल्द ही चार नए पुलिस थानों (4 New Police Stations In Jaipur) का तोहफा मिलेगा. उम्मीद है कि इससे कुछ हद तक अपराध पर अंकुश लगेगा और सीमा विवाद के चक्कर में आमलोगों को ज्यादा धक्का नहीं खाना पड़ेगा.

4 new police thana
4 नए थानों की सौगात

By

Published : Aug 12, 2021, 10:38 AM IST

जयपुर:जयपुर की जनता को अगस्त माह में 4 नए पुलिस थानों की सौगात मिलने जा रही है. संभावना है कि इससे आपराधिक मामलों में कमी आएगी और आम जनता को कुछ हद तक राहत नसीब होगी. जिन इलाकों में ये थाने खुलेंगे वहां काफी लंबे समय से इनकी मांग थी. ये चार थाने हैं जयसिंहपुरा खोर थाना, एयरपोर्ट थाना (सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट), दौलतपुरा थाना और एसएमएस थाना.

लोगों की लगातार गुहार के बाद राजस्थान सरकार ने बजट में राजधानी जयपुर में 4 नए पुलिस थाने खोले जाने की घोषणा की. नए पुलिस थाने खोलने की तमाम प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही चारों नए पुलिस थाने आमजन के लिए खोल दिए जाएंगे. नए पुलिस थानों का स्थान, स्टाफ व संसाधन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.

जयपुर को चार नए पुलिस थानों की सौगात

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) राहुल प्रकाश ने इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक इन चारों पुलिस थानों के संचालित होने के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि क्राइम कंट्रोल होगा और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को मजबूत बनाने में यह चारों ही नए पुलिस थाने अहम भूमिका निभाएंगे.

जयसिंहपुरा खोर पुलिस थाना (Jaisinghpura Khor Police Station): राजधानी का जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र काफी डिवेलपिंग स्टेज पर है. काफी लोग यहां रहने आ भी गए हैं. पिछले काफी दिनों से इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी काफी घटित हो रही हैं. वर्तमान में इस इलाके में घटी किसी भी आपराधिक घटना को आमेर या ब्रह्मपुरी थाने में रजिस्टर कराना पड़ता है. साथ ही दो थानों की सीमाओं के विवाद के चलते कई बार पुलिस कई घंटों तक घटनास्थल पर ही नहीं पहुंच पाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में जयसिंहपुरा खोर पुलिस थाना खोला जा रहा है. इसके बाद आमजन को अपनी शिकायत लेकर आमेर या ब्रह्मपुरी थाने के बीच नहीं भटकना पड़ेगा और साथ ही किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर पुलिस तुरंत एक्शन ले सकेगी.

दौलतपुरा पुलिस थाना (Daulatpura Police Thana): राजधानी का दौलतपुरा क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. जहां से जयपुर दिल्ली और दिल्ली अजमेर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निकलता है. राजधानी जयपुर में अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर पहले से ही भांकरोटा, बगरू, शिवदासपुरा, चाकसू, कानोता, बस्सी और आमेर पुलिस थाना मौजूद है. वहीं चंदवाजी से दौलतपुरा होकर जयपुर में प्रवेश करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई भी पुलिस थाना नहीं है. ऐसे में इस मार्ग पर वाहन चालकों के साथ लूट की अनेक वारदात घटी हैं. इसके अलावा सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं. वाहन चालकों की Rash Driving यहां आम बात हो गई है. तो सोच ये है कि थाने से लोगों सतर्क रहने की प्रवृति बढ़ेगी. आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी और लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो सकेगी.

एसएमएस पुलिस थाना (SMS Police Thana): राजधानी जयपुर में टोंक रोड पर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है. जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने के लिए ना केवल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बल्कि दूसरे प्रदेश से आते हैं. एसएमएस अस्पताल में प्रायः चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं रिपोर्ट हो रही हैं. इसके साथ ही मरीज के परिजनों का सामान चोरी होने और वाहन चोरी की भी अनेक वारदातें अस्पताल परिसर में ही घट रही हैं. एसएमएस अस्पताल टोंक रोड के दोनों तरफ संचालित होता है. ऐसे में पुराना ट्रामा सेंटर मोती डूंगरी पुलिस थाने में और वहीं नया ट्रॉमा सेंटर अशोक नगर पुलिस थाने की सीमा में आता है. अस्पताल में होने वाले अनेक विवादों में दोनों थानों की पुलिस सीमा के विवाद के चलते अनेक बार समय पर रिस्पांस नहीं कर पाती है और विवाद काफी बड़ा रूप ले लेता है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब एसएमएस पुलिस थाना खोला जा रहा है जो अस्पताल और अस्पताल के परिसर में होनी वाली वारदातों या घटनाओं पर एक्शन ले सकेगा. इससे भी उम्मीद है कि अस्पताल प्रशासन और स्टाफ को बल मिलेगा.

एयरपोर्ट पुलिस थाना (Airport Police Thana): सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sanganer International Airport) की सुरक्षा शुरू से ही जयपुर पुलिस के लिए एक गंभीर विषय रहा है. वर्तमान में एयरपोर्ट का आधा हिस्सा जवाहर सर्किल पुलिस थाने की सीमा में तो वहीं आधा हिस्सा सांगानेर पुलिस थाने की सीमा में आता है. जिसके चलते अनेक बार दोनों पुलिस थानों की सीमा के विवाद के चलते पुलिस उतना जल्द रिस्पांस नहीं कर पाती है. इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पुलिस थाना खोला जा रहा है जो ना केवल एयरपोर्ट की सुरक्षा का काम करेगा, बल्कि किसी भी तरह के थ्रेट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details