जयपुर.भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद और निकाय चुनाव से ठीक पहले हुए छात्र संघ चुनाव में प्रदेश के युवाओं के रुझान को साफ कर दिया है.
उनके अनुसार प्रदेश के नौ प्रमुख विश्वविद्यालयों में से पांच विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष का चुनाव जीतना और चार पर निर्दलीयों का कब्जा होना इस बात का संकेत है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित सरकार के कई मंत्री तो अपनी जिले में एनएसयूआई प्रत्याशियों को छात्रसंघ चुनाव भी नहीं जीता पाए और ना ही उनकी अपील काम आई.