जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके से मासूम बालक के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता मिली है. सांगानेर थाना पुलिस ने बालक का अपहरण करने वाले बाबा को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त कराया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ढाबे के बाहर से आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से बालक को मुक्त करवाया.
सांगानेर इलाके से बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी बाबा गिरफ्तार
राजधानी के सांगानेर इलाके से मासूम बच्चे के अपहरण के आरोपी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्चे को बाबा के चंगुल से मुक्त करवाकर चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है. बच्चे के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाई थी.
इसे भी पढ़ें-अजमेर सेंट्रल जेल में बंदियों से वसूली मामले में सामने आ सकते हैं कई बड़े नाम, ACB को फोन रिकॉर्डिंग में मिले अहम सबूत
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि सांगानेर पुलिस को मुखबिर से बस्सी इलाके में एक बाबा को बच्चे के साथ घूमते हुए देखे जाने की सूचना मिली. मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा से पूछताछ की. इस पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के अनुसार आरोपी बाबा कोटखावदा निवासी कैलाश उर्फ बाबू है. जो मंगलवार को बच्चे को अपने साथ ले गया था. हालांकि बच्चे के परिजनों की ओर से बच्चे के लापता होने की सूचना नहीं दी गई थी. फिलहाल बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.