जयपुर. जयपुर पुलिस धारा 144 के तहत आदेश जारी कर चाइनीज मांझे के क्रय विक्रय पर लगाई गई रोक को और प्रभावी बनाने के लिए 20 जनवरी तक जन जागरूकता अभियान चलाएगी. जन जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक थाना स्तर पर अलग-अलग तरीके से दुकानदार और आम लोगों को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया जाएगा. चाइनीज मांझे के विरुद्ध जयपुर पुलिस ने सोमवार से कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है. अब तक कुल 14 प्रकरण पुलिस दर्ज कर चुकी है. धारा 188 के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पिछले साल चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हुई थी और इसके साथ ही कई लोग घायल हुए थे. जिसे देखते हुए धारा 144 के तहत आदेश निकालकर चाइनीज मांझे के क्रय विक्रय पर पूर्णता रोक लगाई गई है. वहीं जो दुकानदार इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, उनके विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.