जयपुर. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस कैशलेस चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम देगी. कैशलेस चालान काटने के लिए एसबीआई और एनआईसी के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर ट्रैफिक पुलिस को 400 ई-पोस मशीनें दी गई हैं. इस मशीन के जरिए चालान काटना काफी आसान रहेगा और इसके साथ ही इसमें समय व मैन पावर की भी बचत होगी. मशीन का संचालन करने और मशीन द्वारा ई-चालान काटने की प्रक्रिया को समझाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कैशलेस चालान काटने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस को जो 400 ई-पोस मशीनें दी गई हैं, जो जयपुर ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों दोनों के लिए काफी लाभप्रद रहेंगी. जहां पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मी रसीद के जरिए चालान काट कर चालान राशि को अपने पास रखते थे और फिर ड्यूटी पूरी होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में जमा करवाते थे. फिर अगले दिन वह राशि सरकार के खाते में जमा करवाई जाती थी. इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय और मैन पावर खर्च होती थी, लेकिन अब ई-पोस मशीन के जरिए चालान काटने पर चालान राशि सीधा सरकार के खाते में जमा होगी.